Latest Updates

All about the new updates and important notices

  • 20 दिनों की कला कार्यशाला

    • 05,Aug 2024
    • Posted By : pps6
    • 0 Comments

    20 दिनों की कला कार्यशाला

    प्रताप पब्लिक स्कूल में 20 दिनों की कला कार्यशाला का आज दिनांक 5 अगस्त 2024 को शुभ आरंभ किया गया। जो अगले 20 दिनों तक चलेगी। यह कार्यशाला हरियाणा कला परिषद की ओर से अनुबंधित कलाकारों (गौरव कश्यप एवं हरप्रीत कौर) द्वारा करवाया जाएगा । जिसमें कला विषय से सम्बन्धित विभिन्न सूक्ष्म तकनीक एवं मध्यम सिखाए जाएंगे । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ पूजा वलिया मान ने सभी कलाकारों और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मार्गदर्शन किया।