एम.डी. डी. बाल भवन के बच्चों संग बाँटे खुशी के पल

प्रताप पब्लिक स्कूल सै०-6 की एन० एस० एस० यूनिट द्वारा एम.डी. डी. बाल भवन के बच्चों संग बाँटे खुशी के पल
विद्यालय संस्थापक डॉ. आर. एस. भाटिया के 100 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज प्रताप पब्लिक स्कूल सै०-6 की एन० एस० एस० यूनिट के स्वयं सेवक एम० डी० डी० बालभवन के बच्चों से मिले और उन्हें उपहार तथा आवश्यक वस्तुएँ भेंट की । विद्यालय प्राचार्या डॉ. पूजा वालिया मान ने इस विषय में बताया कि सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता और मानव सेवाभाव आज अत्यंत जरूरी हैं और इस क्षेत्र में विशेष रूप से विद्यालय एन.एस.एस यूनिट अपना भरपूर योगदान दे रही है। सेवा भावना से जुड़े इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं वहीं समाज में सभ्य नागरिक बनने के लिए नींव का काम करते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों में हमें विशेष रूचि दिखानी चाहिए। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की वहीं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।