प्रताप पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के सभागार में हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता के विषय वाणी का महत्व और पाश्चात्य संस्कृति का विद्यार्थियों पर बढ़ता प्रभाव थे । सभी विद्यार्थियों ने इन दोनों विषयों पर अपने प्रभावशाली विचारों को प्रस्तुत किया।सभी विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, उत्कृष्ट शब्दावली और परिष्कृत भाषा का परिचय देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले छात्रों के नाम.. प्रथम श्रेणी-जीनल(गंगा सदन) द्वितीय श्रेणी-हरलीन(कावेरी सदन) तृतीय श्रेणी-तविशा(नर्मदा सदन) सांत्वना पुरस्कार अवनि(ब्रहमपुत्र सदन) हरीतिमा (यमुना सदन) कनिष्का(सतलुज सदन) विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा वालिया मान जी ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास के लिए उनकी सराहना की और सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।