Little children celebrated Rakhi festival with the protectors of the society
Little children of fourth-fifth standard of Pratap Public School celebrated Raksha Bandhan festival. On this occasion, children prepared rakhis themselves and went to the police station of sector-32 and tied them on the wrists of soldiers protecting the society. Police personnel also promised to fulfill social responsibility to small children. On this occasion, our School Principal Dr. Puja Walia Mann said that festivals should be celebrated with heart because festivals help us to increase a sense of social harmony. The School Managing Committee inspired the students by attending such programs and said that in future they will be determined to do such programs for the society.
नन्हे मुन्ने बच्चों ने समाज के रक्षकों के साथ मनाया राखी का त्योहार
प्रताप पब्लिक स्कूल की चौथी-पाँचवीं कक्षा के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं राखियाँ तैयार की और सेक्टर-32 के पुलिस थाना में जाकर समाज की रक्षा करने वाले जवानों की कलाई पर राखी बाँधी। पुलिस के जवानों ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को सामाजिक दायित्व पूरा करने का वचन दिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. पूजा वालिया मान ने कहा कि त्योहारों को हमें दिल से मनाना चाहिए क्योंकि त्योहार ही सामाजिक समरसता एवं सौहार्द की भावना बढ़ाने में हमारी मदद करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि भविष्य में समाज के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को करने के लिए दृढ़ संकल्प रहेंगे।