आज कक्षा VII- IX के छात्रों ने हिंदी अध्यापिका श्रीमती मीता रल्हन के निर्देशन में हिंदी नाटक ‘देशप्रेम का दाम’ बखूबी प्रदर्शित किया l नाटक के सभी पात्रों ने अपना किरदार निभाते हुए देशभक्त नारायण दास के व्यक्तित्व को उजागर किया और देशप्रेम का संदेश दिया l