तपन पुनर्वास के विशेष बच्चों के साथ बाँटे खुशी के पल

प्रताप पब्लिक स्कूल सै०-6 की एन० एस० एस० यूनिट द्वारा तपन पुनर्वास के विशेष बच्चों के साथ बाँटे खुशी के पल
आज प्रताप पब्लिक स्कूल सै०-6 में एन०एस० एस० यूनिट द्वारा तपन पुनर्वास केंद्र के बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करना है। विद्यार्थियों ने विशेष बच्चों के साथ जहांँ अपने अनुभव बाँटे, वहीं विभिन्न प्रकार के खेल-खेलकर, नृत्य करके और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से खुशी के पल साँझा किए। विशेष शिक्षकों के माध्यम से विशेष बच्चों को रचनात्मकता से भरपूर गतिविधियों में शामिल किया जिसमें रंगों से चित्रकला, कागज़ के खिलौने बनाना आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा वालिया मान ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम एन. एस.एस यूनिट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं इस प्रकार के विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के अंदर समाज के प्रति उत्तरदायित्व और सभ्य नागरिक बनने की भावना पैदा होती है जो देश के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय भाटिया जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने पर प्रधानाचार्या और सभी अध्यापकों को बधाई दी । सभी आए बच्चों को जाते समय विभिन्न उपहार और खाने- पीने की वस्तुएंँ वितरित की गई।