Latest Updates

All about the new updates and important notices

  • डॉ आर० एस० भाटिया जी के जीवन से लें प्रेरणा

    • 14,Dec 2023
    • Posted By : admin
    • 0 Comments

    आज प्रताप पाब्लिक स्कूल के प्रांगण में डॉ आर० एस० भाटिया जी के 99 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ भाटिया के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ पूजा वालिया मान, सुश्री रीतू सेठ एवं अध्यापकों ने डॉ आर० एस० भाटिया जी को पुष्पांजलि दी। इस संदर्भ में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ पूजा वालिया मान ने बताया कि डॉ आर० एस० भाटिया जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए लगा दिया । समाज कल्याण की भावना से ओतप्रोत विद्यालय एन० एस० एस० युनिट के विद्यार्थियों ने ‘माता प्रकाश कौर’ के विद्यार्थियों के विशेष बच्चों के साथ समय बिताया और खाने-पीने की पौष्टिक चीजें भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के निदेशक श्री अजय भाटिया जी ने सभी को बधाई दी और संदेश दिया कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा और हमारा परम कर्तव्य है हमें इसको निभाना चाहिए।