आज प्रताप पाब्लिक स्कूल के प्रांगण में डॉ आर० एस० भाटिया जी के 99 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें डॉ भाटिया के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ पूजा वालिया मान, सुश्री रीतू सेठ एवं अध्यापकों ने डॉ आर० एस० भाटिया जी को पुष्पांजलि दी। इस संदर्भ में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ पूजा वालिया मान ने बताया कि डॉ आर० एस० भाटिया जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए लगा दिया । समाज कल्याण की भावना से ओतप्रोत विद्यालय एन० एस० एस० युनिट के विद्यार्थियों ने ‘माता प्रकाश कौर’ के विद्यार्थियों के विशेष बच्चों के साथ समय बिताया और खाने-पीने की पौष्टिक चीजें भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन कमेटी के निदेशक श्री अजय भाटिया जी ने सभी को बधाई दी और संदेश दिया कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा और हमारा परम कर्तव्य है हमें इसको निभाना चाहिए।